नई दिल्ली. अमेरिकी मल्टीनेशनल कंपनी Apple ने एक नए फोन पर काम शुरू कर दिया है। कंपनी अब फोल्डेबल iPhone पर काम कर रही है। कंपनी ने इसके लिए फोल्डेबल स्क्रीन की प्रोटोटाइपिंग शुरू कर दी है। द वर्ज के अनुसार( According to The Verge), कंपनी की शुरूआती प्रोटोटाइप सैमसंग, मोटोरोला और अन्य द्वारा उपयोग किए गए स्क्रीन के समान है। वहीं Apple "मोस्टली इनविजिबल हिंग" के साथ फोल्डेबल स्क्रीन बनाने पर विचार कर रहा है, जो iPhone 12 प्रो मैक्स में नज़र आ सकता है। हालाँकि Apple ने अभी तक सार्वजनिक रूप से फोल्डेबल फोन बनाने को लेकर कोई भी जानकारी साझा नहीं की है। वहीं जानकारी के लिए बता दें कि सैमसंग और मोटोरोला पहले से ही फोल्डिंग फोन बाज़ार में पेश कर चुके हैं।
टेक्नॉलजी
Published: January 17, 2021 12:31 PMक्या नाईट कर्फ्यू लगाने से कोरोना से प्रभावित इलाकों में संक्रमण का स्तर कम होगा?
- नहीं (74%, 71 Votes)
- हां (26%, 25 Votes)
Total Voters: 96
