देश को आत्मनिर्भर बनाने की कड़ी में Zee5 ने मारी बाज़ी, हॉटस्टार को छोड़ा पीछे

Loading

देश का ओटीटी (ओवर द टॉप) प्लेटफॉर्म Zee5 ने हॉटस्टार को पीछे छोड़ दिया है। एक जानकारी के अनुसार, Zee5 एप्लीकेशन अगस्त में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड होने वाले सारे एप्प के मामले में पूरी दुनिया में नंबर चार पर आ गया है। वहीं विश्वभर की एप्लीकेशंस का विश्लेषण करने वाली एक वेबसाइट ने यह खुलासा करते हुए बताया है कि अगस्त के महीने में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड होने के मामले में नेटफ्लिक्स ने नंबर एक की पोजीशन हासिल की है।    

डाउनलोड होने के मामले में अमेज़न प्राइम वीडियो ने दूसरा नंबर और यूट्यूब किड्स को तीसरा नंबर हासिल किया है। उसके बाद चार नंबर देसी ओटीटी प्लेटफॉर्म Zee5 को मिला है, जोकि कुछ ही समय पहले शुरू हुआ है और यह इस एप्लीकेशन के लिए बहुत बड़ी बात है। इस एप्प ने अपना असर पूरी दुनिया पर किया है और इसी असर के कारण हॉटस्टार को पांचवें नंबर पर जाना पड़ा। यहां गौर करने वाली बात यह भी है कि देश को आत्मनिर्भर बनाने की कड़ी में देसी एप्लीकेशन काम कर रहे हैं, जिसमें प्रीमियम कंटेंट वाला Zee5 बाज़ी मार रहा है।