Honor Play 9A और Honor 30s लॉन्च, जाने कीमत

चीन की स्मार्टफोनमेकर कंपनी Honor ने अपने दो नए फोनHonor Play 9A और Honor30s को लॉन्चकर दिया है। इन दोनों फोन की खासियत की बात करे तो दोनों फोनमें दमदार बैटरी के साथ

Loading

चीन की स्मार्टफोन मेकर कंपनी Honor ने अपने दो नए फोन Honor Play 9A और Honor 30s को लॉन्च कर दिया है। इन दोनों फोन की खासियत की बात करे तो दोनों फोन में दमदार बैटरी के साथ बेहतर परफॉरमेंस के लिए बढ़िया प्रोसेसर मौजूद है। इसी के साथ इसमें शानदार कैमरा सेटअप भी दिया गया है। तो आइए जानते है इस फोन की अधिक जानकारी…

Honor Play 9A Specification 
इस फोन में 6.3 इंच का HD+ डिस्प्ले (720×1600 पिक्सल) है। बेहतर परफॉरमेंस के लिए इसमें ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी35 प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्राइड 10 पर आधारित मैजिक UI ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस फोन में जान फूंकने के लिए 5,000 mAh की दमदार बैटरी दी है, जो 10 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G, VoLTE, जीपीएस, Wi-Fi, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए है।

Honor Play 9A Camera  
इस फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेंसर मौजूद है। इसके अलावा सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

Honor Play 9A Price
कंपनी ने इस फोन को दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। जहां 4GB RAM / 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 899 चीनी युआन (लगभग 9,500 रुपए) है। जबकि 4GB RAM / 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1199 चीनी युआन (लगभग 12,700 रुपए) है।

Honor 30S Specification 
अब बात करते है इस फोन के बारें में। इस फोन में 6.5 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले (1080×2400 पिक्सल) है। परफॉरमेंस के लिए इसमें किरीन 820 5G चिप सेट दी गई है। यह फोन एंड्राइड 10 पर आधारित मैजिक UI 3.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। साथ ही इस फोन में जान डालने के लिए 4000 mAh बैटरी दी गई है, जो 40W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें जीपीएस, Wi-Fi, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे फीचर्स दिए गए है। 

Honor 30S Camera
इस फोन में चार क्वाड रियर कैमरा दिए गए है। जिसमें जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर, 8 मेगापिक्सल टेलीफ़ोटो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर हैं। इसके अलावा सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।   

Honor 30S Price
कंपनी ने इस फोन को भी दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। जहां 8GB RAM / 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2399 चीनी युआन (लगभग 25,400 रुपए) है। जबकि 8GB RAM / 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 2699 चीनी युआन (लगभग 28,600 रुपए) है। चीन में यह फोन 7 अप्रैल से उपलब्ध होगा। फिलहाल, भारत सहित अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में इसके लॉन्चिंग को लेकर कंपनी ने कोई जानकारी साझा नहीं की है।