File Photo
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: विश्वभर में सबसे ज़्यादा यूज़ किए जाने वाल इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp अपने यूज़र्स के लिए आए दिन शानदार अपडेट्स (Whatsapp Updates) लाते रहता है। Whatsapp अपने यूज़र्स के ज़रूरतों के हिसाब से अपने ऐप में बदलवा करता है। अपने यूजर्स एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए ऐप समय-समय पर नए फीचर्स (Whatsapp New Features) भी लाता है। इन फीचर्स को रिलीज करने से पहले ऐप डेवलपर्स बीटा वर्जन में टेस्ट करते हैं। ऐसा ही एक और नया फीचर WhatsApp Beta वर्जन में स्पॉट किया गया है। 

    WhatsApp का यह नया फीचर स्टेबल वर्जन पर जल्द ही आ सकता है। इस फीचर की मदद से यूज़र्स भेजे हुए वॉट्सऐप मैसेज को एडिट कर पाएंगे। हालांकि, यह फीचर कब तक स्टेबल वर्जन पर आएगा, फ़िलहाल इस चीज़ का खुलासा नहीं हुआ है। मैसेज एडिट करने का यह फीचर Telegram ऐप पहले से ही अपने यूज़र्स को देते आया है। तो चलिए जानते हैं वॉट्सऐप के आगामी फीचर के डिटेल्स…

    WhatsApp के लेटेस्ट फीचर को WABetaInfo ने स्पॉट किया है। यह नया फीचर WhatsApp v2.22.20.12 में स्पॉट किया गया है। इतना ही नहीं, वेबसाइट ने इसका एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें इस नए फीचर की डिटेल्स देखने मिलेगी। स्क्रीन शॉट में नज़र आ रहे मैसेज में लिखा है, ‘आपने एडिटेड मैसेज को सेंट किया है। अगर आप वॉट्सऐप के लेटेस्ट वर्जन पर हैं, तो आपको ये फीचर नजर आएगा।’

    हालांकि, यह फीचर सभी बीटा यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। इस स्क्रीनशॉट से पता चलता है कि, कंपनी अभी इस फीचर पर काम कर रही है। जिसे जल्द ही यूज़र्स के लिए रोलआउट किया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, यूजर्स को किसी मैसेज को एडिट करने के लिए उस पर लॉन्ग प्रेस करना होगा। उसके बाद एडिट का ऑप्शन आएगा। वहीं, WhatsApp कई दूसरे फीचर्स पर भी काम कर रहा है।