Pic Credit: Twitter
Pic Credit: Twitter

    Loading

    घरेलू स्मार्टफोन (Smartphone) मेकर कंपनी Micromax आज यानी 19 मार्च (19 March) को अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च (Micromax New Smartphone) करने वाली है। यह कंपनी का Micromax In 1 स्मार्टफोन है, जिसे दोपहर 12 बजे पेश किया जाएगा। यह स्मार्टफोन कई शानदार फीचर्स (Features) से लैस है, साथ ही इसका लॉन्चिंग इवेंट माइक्रोमैक्स वेबसाइट (Micromax Website) पर देखा जा सकेगा। वहीं इस स्मार्टफोन को बिक्री के लिए Flipkart पर उपलब्ध कराया जाएगा। बता दें कि यह स्मार्टफोन Micromax की In सीरीज के तहत तीसरा स्मार्टफोन है। लीक रिपोर्ट की मानें तो Micromax In 1 स्मार्टफोन को 10 हजार रुपये से कम कीमत में लॉन्च किया जा सकता है।

    Specifications-
    Micromax In 1 स्मार्टफोन को लेकर अब तक कई लीक रिपोर्ट्स सामने आ चुकी है। जिससे पता चला है कि Micromax In 1 स्मार्टफोन में 6।67 इंच फुल एचडी प्लस पंच-होल डिस्प्ले दिया जाएगा। Micromax In 1 का डिजाइन Micromax In Note 1 की तरह होगा। बेहतर परफॉरमेंस के लिए इसमें MediaTek Helio G80 प्रोसेसर का सपोर्ट दिया जाएगा। यह फोन एंड्राइड 10 बेस्ड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फोन को सिंगल स्टोरेज वेरिएंट 6GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया जा सकता है।

    Battery And Camera-
    Micromax In 1 स्मार्टफोन में पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। वहीं फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। जिसका प्राइमरी सेंसर 48MP का होगा। जबकि दो 2MP के लेंस मिलेंगे। वहीं सेल्फी के लिए 8MP कैमरा दिया जा सकता है।