File Photo
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: प्रसिद्ध स्मार्टफोन मेकर कंपनी Redmi जल्द भारत में अपने नए स्मार्टफोन की सीरीज लॉन्च करने वाला है। यह सीरीज Redmi 10 की होगी। यह सीरीज पिछले साल लॉन्च Redmi 9 सीरीज का अपग्रेडेड वर्जन होगी। जिसके तहत Redmi 9, Redmi 9 Prime, Redmi 9 Power, Redmi 9A और Redmi 9i स्मार्टफोन आते हैं।

    Redmi 10 सीरीज के स्मार्टफोन की लॉन्चिंग को लेकर Twitter पर एक टीजर जारी किया गया है।

    Redmi 9 सीरीज के तहत बजट स्मार्टफोन को पेश किया गया था, ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि Redmi 10 सीरीज के स्मार्टफोन्स भी बजट फ्रेंडली होंगे। हालांकि, Xiaomi की तरफ से Twitter टीजर पोस्ट में Redmi 10 सीरीज का ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि नए स्मार्टफोन्स को अगले माह यानी जुलाई में लॉन्च किया जा सकता है। Redmi India ने ट्वीटर पोस्ट को “Redmi Revolution” टैगलाइन के साथ पेश किया है। साथ ही इसमें “#10on10.” भी यूज़ किया गया है।

    मालूम हो कि Xiaomi ने हाल ही में रूस में Redmi Note 10T स्मार्टफोन को लॉन्च किया है। जिसमें कंपनी ने MediaTek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। जबकि स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी सेंसर 48MP का है।