Xiaomi 2021 में लॉन्च कर सकती है तीन फोल्डेबल फोन लॉन्च

Loading

प्रसिद्ध स्मार्टफोन मेकर कंपनी Xiaomi आज की तारीख में एक लोकप्रिय ब्रांड (Popular Brand) बन गई है कंपनी अपने यूज़र्स (Users) के लिए हर सेगमेंट (Segment) के स्मार्टफोन (Smartphone) और कई गैजेट (Gadget) आए दिन लॉन्च (Launch) करती रहती है वहीं अब खबर है कि कंपनी जल्द फोल्डेबल फोन (Foldable phone) भी पेश करने वाली है हाल ही में कंपनी ने यह खुलासा किया था कि वह फोल्डेबल फोन पर काम कर रही है, जिसे आने वाले साल 2021 में लॉन्च किया जा सकता हैयह आगामी फोन (Upcoming Phone) बाज़ार (Market) में पहले से मौजूद फोल्डेबल फोन को कड़ी टक्कर दे सकते हैं मार्केट में अभी तक Samsung और Motorola ने ही अपने फोल्डेबल फोन लॉन्च किए हैं 

DSCC के सीईओ Ross Young ने बताया कि शाओमी साल 2021 में एक साथ तीन नए स्मार्टफोन लाॅन्च करने की तैयारी में है यह स्मार्टफोन्स डिज़ाइन में बेहद अलग होंगे इनमें आउट फोल्डिंग, इन फोल्डिंग और क्लैमशैल में काफी अलग व खास डिज़ाइन नज़र आएंगे रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी अपने फोल्डेबल फोन में सैमसंग डिस्प्ले और एलजी डिस्प्ले का इस्तेमाल OLED पैनल के लिए कर सकती है। हालांकि, अभी तक इस बारे में कोई अन्य जानकारी नहीं दी गई है 

जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में यह खबर आई थी कि Xiaomi ने अपने फोल्डेबल फोन के लिए पेटेंट फाइल कर दिया है। इस स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जो आगे की तरफ आसानी से रोटेट हो जाएंगे और फ्रंट कैमरे का भी काम करेगा। जिससे यूज़र्स रियर कैमरे का ही इस्तमाल सेल्फी के लिए भी कर पाएंगे रिपोर्ट के मुताबिक Xiaomi के फोल्डेबल फोन में यूज़ होने वाला कैमरा काफी हद तक Samsung Galaxy A80 और Asus 6Z से मिलता जुलता होगा फ़िलहाल कंपनी ने आधिकारिक तौर पर आगामी फोल्डेबल फोन की लाॅन्च डेट और फीचर्स को लेकर कोई भी जानकारी साझा नहीं की है