निवेश के नाम पर महिला के साथ लाखों की धोखाधड़ी

  • 7 लोगों के खिलाफ मामला

Loading

कल्याण. एक कंपनी में निवेश करा कर एक महिला के साथ लाखों की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला द्वारा डोंबिवली के विष्णुनगर पुलिस स्टेशन में कंपनी की एजेंट, चेयरमैन, सेक्रेटरी, ट्रस्टी सहित कंपनी से जुड़े कुल 7 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है. पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर स्थानीय पुलिस आगे की जांच पड़ताल कर रही है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कल्याण पश्चिम खड़कपाड़ा स्थित अमृत पार्क में रहने वाली नौकरी पेशा महिला रेखा प्रभाकर झोपे ने डोंबिवली के विष्णुनगर पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है कि वृंदावन राबोडी ठाणे निवासी एजेंट दीपा राव, कंपनी के चेयरमैन हेमंत रेडीज, मानसी हेमंत रेडीज, आदित्य हेमंत रेडीज और स्वास्तिक गार्डन पोखरन ठाणे निवासी  सेक्रेटरी अरुण आर. गांधी, ट्रस्टी  अभिनन्दन अरुण गांधी और अर्चना अरुण गांधी ने संपर्क एग्रो मल्टी स्टेट को. ओ. सो. लिमिटेड कंपनी गुप्ते रोड डोंबिवली में एजेंट दीपा राव के मार्फत संपर्क कर एग्रो मल्टी स्टेट को. ओ. लि. में 2017 से 2019 के बीच 2 लाख 50 हाजर रुपये जमा कराया.

कई चक्कर लगाने पर भी अपनी रकम मूलधन एवं उसका ब्याज कुछ नहीं दिया और  लाखों की धोखाधड़ी कर आरोपी चंपत हो गए. पीड़ित महिला रेखा झोपे की शिकायत पर विष्णुनगर पुलिस ने उक्त 7 आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है, सहायक पुलिस निरीक्षक कोली आगे की आगे की जांच पड़ताल कर रहे हैं.