एपीएमसी में स्पेन का हापुस, 10 आम के 4500 रुपए

Loading

नवी मुंबई. कोरोना काल में रोग प्रतिकार की क्षमता को बढ़ाने के लिए लोग फलों का ज्यादा से ज्याद सेवन करने लगे हैं.जिसकी वजह से वाशी स्थित एपीएमसी की मल मंडी में देशी और विदेशों से आयात किए जा रहे फलों की मांग बढ़ गई है. अब यहां की मंडी में स्पेन के हापुस आम का आयात शुरू किया गया है. जिसकी पहली पेटी मंडी में आई है.जिसके 10 आम की कीमत 4 हजार 500 रुपए बताई गई है.

 एपीएमसी की फल मंडी में विगत 25 साल से विदेशी फलों का थोक में कारोबार कर रहे तानाजी शिंदे नामक व्यापारी ने स्पेन के इस हापुस का आयात करना शुरू किया है.शिंदे ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका,तुर्की, इरान, बेल्जियम और कैलिफोर्निया जैसे देशों से विभिन्न प्रकार का फलों का आयात करते हैं. शिंदे के अनुसार स्पेन के हापुल आम की मांग ज्यादा है. जिसे देखते हुए इसे आयात करने की शुरूआत की गई है.