ias-shared-letter-about-mother-internet-got-emotional-goes-viral-on-twitter

    Loading

    नई दिल्ली: समय के अब जमाना भी बदल रहा है। हर कोई आप नए जमाने के साथ आगे बढ़ने की कोशिश में है। अब नए ज़माने में ऐसा कोई भी नहीं होगा, जिसके पास स्मार्टफोन (Smart Phone) ना हो। आज जीने के लिए जैसे रोटी, कपड़ा और मकान की सबसे ज्यादा जरूरत होती है। लेकिन, अब इस लिस्ट में स्मार्टफोन भी शामिल हो गया है। अब क्या बच्चे और क्या बड़े। सब लोग स्मार्टफोन पर लगे रहते है। 

    इसी बीच सोशल मीडिया पर आईएएस अधिकारी (IAS Officer) अर्पित वर्मा ने एक ऐसा पोस्ट शेयर किया है, जिसे देख कोई भी भावुक हो जाएं। आईएएस अधिकारी अर्पित वर्मा ने ट्वीट पोस्ट में एक फोटो शेयर की है। जिसमें लिखा है, ‘हम वो आखिरी पीढ़ी है जिनके पास ऐसी मासूम मां है जिनका ना कोई सोशल मीडिया पर अकाउंट है, ना फोटो, ना सेल्फी का शौक है। उन्हें ये भी नहीं पता कि स्मार्ट फोन का लॉक कैसे खुलता है। जिनको ना अपनी जन्मतिथि का पता है। उन्होंने बहुत कम सुविधाओं में अपना जीवन बिताया है। बिना किसी शिकायत के। जी हां, हम वो आखिरी पीढ़ी हैं जिनके पास वो ऐसी मां है।’

    अब सोशल मीडिया (Social Media) यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है। हर कोई इस पोस्ट पर कमेंट्स कर रहे हैं। लोग  इस पोस्ट को पढ़कर सहमत है। पोस्ट पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- लेकिन वो फोन के बारे में एक बात जानती हैं… कि इसे ज्यादा चलाने से आंखे खराब हो जाती हैं।’