
नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर जानवरों से जुड़ें कई सारे वीडियो वायरल होते है, ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जो कि एक बंदर का है। वैसे तो हमारे देश में कई ऐसे स्थल है जहां बंदरों का जमावड़ा लगा रहता है। बंदर बेहद होशियार होते है, उनकी हरकतें भी काफी मजेदार होती है, इसका एक वीडियो अब हम आपको दिखाने जा रहे हैं । आइए जानते है बंदर के इस वायरल वीडियो के बारे में….
बंदर इतने होशियार होते है कि वे बड़े शानदार तरीके से लोगों का खाना छीनकर भाग जाते है, लेकिन जिस वीडियो कि हम बात कर रहे है उसमें आप देख सकते है कि बंदर और भी ज्यादा चतुर हो गया है वो पास में रखी बंद बैग से चैन खोलकर सेब निकालता है और चुपके से वहां से चले जाता है। बंदर की यह चोरी करने का तरीका वाकई में बहुत ही अलग है, और इस वीडियो को देख हार कोई हैरान है।
View this post on Instagram
बंदर का यह वीडियो बड़े तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, दरअसल ये मजेदार वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है। जिसे देखी लोग बड़े मजे ले रहे है और कई लोगों ने इस वीडियो को लाइक भी किया है। आप भी इस वीडियो को देख हंसी के मारे लोटपोट हो जाएंगे।