प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

  • प्रति माह 15 से 17 लाख की आय
  • 25 मालवाहक बसों का संचालन
  • 10 टन माल की ढुलाई की क्षमता

Loading

वर्धा. पिछले साल लाकडाउन के समय महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल की बसें पूरी तरह से बंद थी़ प्रतिदिन हो रहे नुकसान से बचने यात्री बसों को मालवाहक बसें बनाने का निर्णय लिया था़ अब यही मालवाहक बसें विभिन्न वस्तुओं की ढुलाई के लिए बेहतर विकल्प बनकर सामने आ रही है़ किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी नहीं होती़ इस कारण व्यापारी माल ढुलाई के लिए प्राथमिकता दे रहे है़ं परिणामवश एसटी को पिछले 10 माह में 1.25 करोड़ रुपए की आय हुई़ इससे स्पष्ट होता है कि एसटी की यह मालवाहक बसें विश्वास जीत रही है़ पिछले वर्ष कोरोना महामारी ने दस्तक देने के बाद परिवहन महामंडल की लालपरी के चक्के थम गए थे.

इस लालपरी पर अनेक परिवारों का पालनपोषण निर्भर होने से राज्य सरकार इसे बंद नहीं रख सकती थी़ सुरक्षित यात्रा के लिए पहचान प्राप्त लालपरी को मालवाहक बस में परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया़ 1 जून 2020 से मालवाहक बसों का शुभारंभ किया गया़ इसके माध्यम से प्रति माह 15 से 17 लाख रुपए की रोजाना इन्कम महामंडल को हो रही है़ मार्च 31 तक 10 माह में माल ढुलाई के माध्यम से एसटी को 1.25 करोड़ रुपए की आय हुई है़ माल की ढुलाई दौरान संपूर्ण सुरक्षितता की गारंटी मिलने से इसकी दिन-ब-दिन मांग बढ़ रही है, जिससे मालवाहक बसों की संख्या बढ़ाने का विचार एसटी ने किया है.

जिले में दौड़ रही 25 मालवाहक बसें 

जिले की 8 तहसीलों में एसटी 4 विभागों में विभाजित है़  इसमें वर्धा, हिंगनघाट, पुलगांव एवं आर्वी-तलेगांव का समावेश है़  वर्धा विभाग में 6, हिंगनघाट विभाग में 7, पुलगांव 6 तथा आर्वी-तलेगांव में 6 सहित कुल 25 मालवाहक बसों के माध्यम से विभिन्न उद्योग समूह एवं निजी व्यापारियों के माल की ढुलाई हो रही है़  समय पर तथा सुरक्षित माल की ढुलाई होने के कारण मालवाहक बसों की मांग बढ़ रही है. 

ST Bus, Goods Bus

कंपनियों से लेकर निजी माल की ढुलाई

एसटी के मालवाहक बसों के माध्यम से विभिन्न कंपनियों के साथ ही निजी माल की ढुलाई हो रही है़  किसान भी अपने खेतमाल की ढुलाई के लिए इसे प्राथमिकता दे रहे है़  साथ ही किसी भी सरकारी विभाग में कार्यरत व्यक्ति का अगर तबादला होता है, तो वे भी एसटी के मालवाहक बसों को ही प्राथमिमता देते दिखाई दे रहे है.  

किराया भी किफायती

एसटी महामंडल के मालवाहक बस में 10 टन माल की ढुलाई की क्षमता है़  इसके लिए 46 से 44 रुपए प्रति किमी के अनुसार किराया लिया जाता है़  जिले में वर्धा, हिंगनघाट, पुलगांव तथा आर्वी- तलेगांव बस स्टैंड पर बुकिंग सेवा उपलब्ध है़  इस सेवा का कोई भी लाभ ले सकता है.