Theft in Mohta Industries

Loading

हिंगनघाट. स्थानीय आरएसआर मोहता इंडस्ट्रीज के सहकारी उद्योग बुरकोनी स्थित मोहता इंडस्ट्री लिमिटेड में चोरी का मामला प्रकाश में आया. अज्ञात चोर ने कपड़ा बनाने के 48 में से 46 मशीन के इलेक्ट्रॉनिक कार्ड व मदरबोर्ड सहित करीब 40 लाख 19 रुपयों का माल उड़ा लिया.

कोरोनाकाल से बंद है कारखाना

कंपनी के इन्चार्ज प्रबंधक बीपी सिंह, अभियंता त्रिपाठी ने हिंगनघाट पुलिस को सूचना दी. प्राथमिक जांच पूर्ण कर देर शाम मामला दर्ज किया गया. प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए रविवार को पुलिस अधीक्षक प्रशांत होलकर, उपविभागीय पुलिस अधिकारी दिनेश कदम, थानेदार संपत चव्हाण दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे.

मोहता उद्योगसमूह का बुरकोनी में 48 लुम का कारखाना है. परंतु मार्च 2020 से कोरोना के चलते उद्योग बंद पड़ा है. यहां इंचार्ज प्रबंधक अभियंता, सिक्युरिटी अधिकारी व अन्य 2 अधिकारी सहित पांच लोग फिलहाल कार्यरत थे. उद्योग में जापान के टोयाटो कंपनी के 48 अद्यावत लुम कपड़े बनाने का काम करते थे.

लुम शुरू करने के लिए हर मशीन को 5 इलेक्ट्रॉनिक कार्ड सहित इनर्वटर लगाये गए थे. उक्त 48 में से 46 मशीन के प्रत्येकी पांच कार्ड कुल 276 इलेक्ट्रॉनिक कार्ड व इसे लगने वाले इनर्वटर जिसकी कींमत 40 लाख 19 हजार रुपए चोरी होने की बात सामने आयी है. 

उल्लेखनीय यह कि, मोहता उद्योग समूह का आर्थिक गणित बिगड़ने से यह उद्योग मार्च 2020 से बंद था. उक्त उद्योग किराये से देकर चलाने के लिए 16 जनवरी 21 को मुंबई के निजी टेक्सटाइल उद्योग के संचालकों ने यूनिट को भेंट दी थी. उस समय सभी लुम चलाकर दिखाये गए. उक्त चोरी 17 जनवरी 2021 के बाद यह चोरी होने की बात कही जा रही है. अन्य दो लुम के इलेक्ट्रॉनिक कार्ड खुले पड़े थे. अन्य 46 लुम के कार्ड गायब दिखाई दिए. पुलिस ने प्रकरण में पूछताछ शुरु कर दी है. आगे की जांच सहा. पुलिस निरीक्षक प्रशांत पाटणकर व टीम कर रही है.