फसल कर्ज : सप्ताह में दो बार ले बैंक की मिटींग- कृषिमंत्री दादाजी भुसे

  • वीडिओ कान्फरन्स से ली बैठक

Loading

वर्धा. जिले में खरीफ मौसम के लिए फसल कर्ज वितरण का 1 हजार 29 करोड रुपए का लक्ष्य है. लेकिन अभी तक केवल 37 करोड रुपए कर्ज वितरित हुआ है. कर्जमाफी मिले सभी किसानों को बैंक कर्ज वितरित करें, जिसके लिए जिलाधिकारी सप्ताह में दो बार बैंक की बैठक लेकर सिफारिश करें, ऐसी सूचना कृषि मंत्री दादाजी भुसे ने दी.

नागपुर जिलाधिकारी कार्यालय से कृषिमंत्री दादाजी भुसे ने नागपुर विभाग के 6 जिलों की खरीफ समीक्षा बैठक वीडिओ कान्फरन्स के जरीए ली. उस वक्त उन्होने सूचना दी. जिलाधिकारी विवेक भीमनवार ने शासन के 22 मई के शासन निर्णय के तहत बैंकों को रिझर्व बैंक आफ इंडिया से आदेश प्राप्त नही होने की जानकारी दी. साथ ही बैंकों को साफ्टवेअर में बदलाव करना आवश्यक है. उसके अधिकार शासन स्तर पर बैंक प्रबंधकों को नही. फसल कर्ज के अलावा अन्य कर्ज है तो भी बैंक फसल कर्ज देने से इंकार करने की जानकारी दी. जिस पर कृषिमंत्री ने कहा कि, मुख्यमंत्री की रिझर्व बैंक के साथ बैठक हुई है. जिसमें हुआ निर्णय पहुंचाए जाएंगे. बैंक सूची में कर्जमाफी का प्रत्यक्ष लाभ न मिले किसानों को भी फसल कर्ज उपलब्ध करें, जिस पर जिलाधिकारी को ध्यान देने की जरुरत है. बैंक जानबुझकर कर्ज नही दे रही तो उनपर मामला दर्ज करें, ऐसा भी भुसे ने कहा. किसानों को खाद व बीज बांध पर उपलब्ध करने नियोजन करें, ऐसी सूचना दें. पीएम किसान योजना में वर्धा जिले में हुए काम के चलते कृषिमंत्री ने जिलाधिकारी का अभिनंदन किया. जिले में अबत 1 लाख 40 हजार किसानों का पंजीयन होकर 1 लाख 33 हजार 863 किसान खाताधारकों को पहली किश्त मिली है. बैठक में जिलाधिकारी विवेक भीमनवार, जिप अध्यक्ष सरिता गाखरे, मुख्य कार्यकारी अधिकारी डा़ सचिन ओंबासे, निवासी उपजिलाधिकारी सुनील कोरडे, जिला उपनिबंधक गौतम वालदे, उपविभागीय कृषि अधिकारी उपस्थित थे. वही जिला अधीक्षक कृषि अधिकारी अनिल इंगले ने नागपुर में उपस्थित रहकर जिले की जानकारी दी.