Black Fungus
File Photo

    Loading

    वर्धा. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम हो रही है़ वही ब्लैक फंगस (म्यूकरमाईकोसिस) धीरे धीरे अपने पैर पसार रहा है़ शनिवार, 5 जून तक जिले में मरिजों की संख्या 93 तक पहुंच गई़ वहीं इस बिमारी से तीसरी मौत दर्ज की गई़ इससे स्वास्थ्य प्रशासन की चिंता अधिक बढ गई है.

    बता दे कि, कोरोना संकट से जिले में भलेही राहत मिल रही हो़ परंतु अब ब्लैक फंगस से प्रशासन के सामने नई चुनौती खडी कर दी है़ अब तक इस बिमारी के कुल 93 मरिज पाये गए है़ वहीं 3 लोगों की मौत हुई है़ मरिजों में 72 पुरुष व 21 महिला मरिजों का समावेश है़ अब तक 21 मरिज ठीक होकर घर लौट गए है़ वहीं 69 मरिजों पर ईलाज शुरु है.

    अब तक मिले मरिजो में 89 कोरोनामुक्त होने के बाद तथा 4 मरिज नॉन कोवीड बताये गए है़ मरिजों में 18 आयुगुट के निचे 1, 18 से 45 के बीच 24, 45 से 60 के बीच 44 व 60 आयुगुट से अधिक के 24 मरिज बताये गए़ ब्लैक फंगस के मरिजों की दिन ब दिन बढती संख्या से स्वास्थ्य प्रशासन सकते में आ गया है.