Biden

    Loading

    वाशिंगटन. अमेरिका (America) के राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) के प्रशासन ने बृहस्पतिवार को उन सभी खबरों को खारिज कर दिया, जिसमें उनके द्वारा कोविड-19 टीकों (Corona Vaccine) के निर्यात पर प्रतिबंध लगाने की बात कही गई थी। कुछ खबरों में दावा किया गया था कि अमेरिका ने यूरोपीय संघ को कहा कि उसे कोविड-19 रोधी टीका ‘एस्ट्राजेनिका’ की खेप हाल-फिलहाल में तो नहीं मिलने वाली।

    व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव जेन साकी ने दैनिक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ हम ‘एस्ट्राजेनिका’ के उत्पाद को खरीदते नहीं है। इसलिए उस पर निर्यात संबंधी कोई रोक नहीं है और अमेरिका के सभी टीका निर्माता अमेरिकी सरकार के साथ अपने अनुबंध की शर्ते पूरी करते हुए अपने उत्पाद कहीं भी निर्यात कर सकते हैं।”

    साकी ने एक सवाल के जवाब में कहा कि उन्होंने निजी तौर पर और सार्वजनिक तौर पर भी कहा है कि उनकी प्राथमिकता है कि अमेरिकी लोगों को टीका मिले। साकी ने कहा, ‘‘ यह हमारी पहली प्राथमिकता है। लेकिन साथ ही हम वैश्विक समुदाय के साथ मिलकर इस दिशा में भी काम कर रहे हैं कि दुनियाभर में महामारी को कैसे नियंत्रित किया जाए।”