Death toll from Corona in the US crossed 3,000, not even during 9/11 in one day
File

Loading

मिशन (अमेरिका): अमेरिका (America) में बुधवार को कोविड-19 (Covid-19) से रिकॉर्ड 3,124 लोगों की मौत हुई। मौत का यह आंकड़ा अमेरिका के इतिहास (American History) में एक दिन में डी डे (D Day) या 9/11 हमले (9/11 Attacks) में मरने वालों की संख्या से पार चला गया। वहीं पांच दिन की अवधि में 10 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। 106,000 से ज्यादा लोग अस्पताल में हैं।

कोविड-19 महामारी संकट ने देश के स्वास्थ्य केंद्रों (Health Centers) को एकदम आपात स्थिति में लाकर रख दिया है और स्वास्थ्य कर्मियों (Health Officials) समेत अस्पताल (Hospital) के अन्य कर्मचारी काम कर के थक चुके हैं। इस महामारी की वजह से अब तक 290,000 लोगों की मौत हो चुकी है और 1.55 करोड़ से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी (Johns Hopkins University) ने बताया कि बुधवार को 3,124 लोगों की मौत हुई जो कि अब तक दैनिक मौतों के आंकड़ों में से सबसे ज्यादा है। इससे पहले 15 अप्रैल को रिकॉर्ड 2,603 लोगों की मौत हुई थी। कोविड-19 से बुधवार को मृतकों की संख्या द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान नोर्मेंडी पर हुए हमले में मारे गए लोगों के आंकड़े को भी पार कर गई । इसे डि डे भी कहा जाता है। उस दिन 2,500 अमेरिकी नागरिकों की मौत हुई थी। वहीं 11 सितंबर, 2001 के हमले में 2,977 लोगों की मौत हुई थी।

मौतों का यह आंकड़ा ऐसे समय में रिकॉर्ड छू रहा है जब अमेरिकी सरकार परामर्श पैनल ने बृहस्पतिवार को फाइजर (Pfizer) के कोविड-19 टीके (Vaccine) को व्यापक स्तर पर इस्तेमाल करने की वकालत की है। हालांकि इसका इस्तेमाल इस बात पर निर्भर करता है कि खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए), पैनल की सिफारिशों पर कितनी जल्दी हस्ताक्षर करता है।