Indian vessel stuck in Chinese offshore area for 5 months, China said- 'We have no information'
Representative Image

Loading

बीजिंग: चीन (China) ने सोमवार को कहा कि उसे ऑस्ट्रेलिया (Australia) से कोयला (Coal) ला रहे चालक दल के 23 सदस्यों वाले किसी भारतीय पोत (Indian Vessel) के पांच महीने से चीनी अपतटीय क्षेत्र में फंसे होने की कोई सूचना नहीं है।

भारतीय पोत के जून से हुबेई प्रांत के तांगशान के नजदीक फंसे होने के बारे में सवाल पूछे जाने पर चीनी विदेश मंत्रालय (Chinese Foreign Ministry) के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई सूचना नहीं है। उनसे यह भी पूछा गया था कि क्या इसका कोई संबंध चीन और ऑस्ट्रेलिया के बीच खराब संबंधों से है।

वेनबिन ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘‘आपने जिस विशेष स्थिति का उल्लेख किया, मुझे उस बारे में कोई जानकारी नहीं है। मैं आपको सलाह देता हूं कि इसके बारे में संबंधित सक्षम प्राधिकार या स्थानीय सरकार से पता करें।”

मीडिया में आई खबरों के अनुसार भारतीय पोत ‘जग आनंद’ जून महीने से चालक दल के सदस्यों के साथ चीन के जिंगतांग बंदरगाह पर फंसा है और उसने तत्काल मदद मांगी है।