China, Fire Accident, Beijing, Breaking News, International News, चीन, बीजिंग, बड़ी खबर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Loading

बीजिंग: चीन के मध्य हेनान प्रांत में (China News) एक स्कूल के शयनगृह (Bathroom) में आग लगने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी है। इस घटना की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची (Fire Accident) और आग को बुझाने का काम शुरू किया गया।

कैसे हुआ हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक, चीन के सरकारी अखबार ‘द पीपुल्स डेली’ ने शनिवार को बताया कि हेनान के यानशानपु गांव में यिंगकाई स्कूल में शुक्रवार रात स्थानीय समयानुसार 11 बजे आग लगने की सूचना मिली।  बचावकर्ता तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे और रात 11.38 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया। अखबार में बताया गया है कि 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। एक व्यक्ति घायल है।

आग के कारणों की हो रही जांच

बताते चलें, यहां आग किन कारणों से लगी इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। जिसे लेकर स्थानीय प्राधिकारी आग लगने की वजह की जांच कर रहे हैं। बता दें,चीन में खराब सुरक्षा मानकों के कारण आग लगना और अन्य जानलेवा दुर्घटनाएं आम हैं।

(एजेंसी इनपुट के साथ)