
नई दिल्ली: सांप (Snake) से खतरनाक खेल खेलना एक शख्स को भरी पड़ा है। ज़िंदा सांप को निगलने की कोशिश कर रहे एक 55 साल के शख्स की सांप के काटने (Snake Bite) से मौत (Death) हो गई। डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स के करतब दिखाते समय उसकी जीभ पर सांप ने काट लिया जिससे उसे फौरन ही भयानक एलर्जी हो गई और उसकी मौत हो गई। इस घटना का वीडियो (Video) भी सामने आया है जिसमें शख्स को सांप को मुंह में पकड़ते हुए देखा जा सकता है।
सोशल मीडिया पर मौजूद वीडियो में दिखा जा सकता है कि, शख्स ज़िंदा सांप को अपने मुंह में पकडे हुए है और उसे निगलने की कोशिश कर रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि, घटना आस्ट्राखान क्षेत्र में हुई है। मृतक शख्स एक कृषि कामकाज करता था और तरबूज के खेत में फिलहाल काम करता था।
Video Credit: Daily Mail
रिपोर्ट में कहा गया है कि, शख्स ने ज़हरीले सांप को पहले दो बार अपने मुंह में पकड़ा था, स्टेपी वाइपर नाम के इस सांप को जब इस शख्स ने तीसरी बार मुंह में पकड़ने की कोशिश की तो सांप ने शख्स को काट लिया। इसके बाद शख्स को अस्पताल भी ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई।