Afghanistan Embassy permanently closed in India
Afghanistan Embassy

Loading

नई दिल्ली: अफगानिस्तान ने भारत में अपने दूतावास को स्थायी तौर बंद करने का फैसला है। अफगानिस्तान सरकार ने एलान किया है कि उसने नई दिल्ली स्थित अपने दूतावास को स्थायी तौर पर बंद कर दिया है, जिसका बकायदा एक प्रेस नोट भी जारी किया गया है। नई दिल्ली में दूतावास बंद करने का उनका फैसला 23 नवंबर 2023 से प्रभावी हो गया है।

30 सितंबर से बंद था अफगानिस्तान दूतावास

अफगानिस्तान के डिप्लोमैटिक मिशन द्वारा बयान जारी कर इसकी जानकारी दी गई है। अफगानिस्तान की सरकार का कहना है कि उन्हें भारत सरकार की तरफ से लगातार चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते यह फैसला किया गया है। बता दें कि नई दिल्ली में अफगानिस्तान दूतावास का परिचालन बीते 30 सितंबर से बंद है। 

आठ हफ्ते तक किया इंतजार 
अफगानिस्तान सरकार ने अपने बयान में कहा कि उन्हें भारत सरकार से सहयोग नहीं मिल सका, जिसके बाद आठ हफ्ते इंतजार करने के बाद अफगानिस्तान का दूतावास बंद करने का फैसला किया है। 

 अफगानिस्तान ने की ये मांग

अफगानिस्तान ने कहा है कि विएना कन्वेंशन 1961 के मुताबिक, भारत सरकार से मांग की गई है कि अफगानिस्तान के दूतावास की संपत्ति, बैंक अकाउंट, वाहनों और दूसरे संपत्तियों की कस्टडी उन्हें दे दी जाए। अफगानिस्तान ने मिशन के बैंक खातों में रखे करीब पांच लाख डॉलर की रकम पर भी दावा किया है।