boat
Representational Photo

    Loading

    मियामी (अमेरिका): बहामास (Bahamas) से आ रही एक नौका (Boat) के अमेरिका (America) के फ्लोरिडा तट (Florida Coast) के पास पलटने के कई दिन बीतने के बाद भी अमेरिकी तटरक्षक बल को लापता हुए 39 लोगों का पता नहीं चल पाया है। माना जा रहा है कि नाव का इस्तेमाल मानव तस्करी के लिए किया जा रहा था।

    तटरक्षक बल ने ट्विटर के जरिये बताया कि मंगलवार को, फोर्ट पियर्स से 72 किलोमीटर दूर नौका के पास एक व्यक्ति को एक व्यक्ति ने बचाया और तटरक्षक बल को इसकी सूचना दी। व्यक्ति ने कहा कि वह 39 लोगों के उस समूह के साथ था जो शनिवार रात बहामास के बिमिनी द्वीप से रवाना हुए थे।

    उसने कहा कि मौसम खराब होने के कारण नाव पलट गई और किसी ने जीवनरक्षक जैकेट नहीं पहना था। बचाकर लाये गए व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अमेरिकी तटरक्षक बल इसे मानव तस्करी का संदिग्ध मामला बता रहा है। अधिकारियों ने ट्विटर पर कहा कि वे वायु और समुद्र दोनों माध्यमों से तलाश कर रहे हैं।