China's arbitrary, visa will be granted only after taking Chinese vaccine for Corona Virus

Loading

बीजिंग. चीन(China)ने सरकारी कम्पनी ‘सिनोफार्म’ (Sinopharm Vaccine)द्वारा विकसित कोरोना वायरस (Coronavirus) के टीके को सशर्त मंजूरी दे दी है। चीन में कोविड-19 के किसी भी टीके को मिली यह पहली मंजूरी है। चीन के चिकित्सा उत्पादन प्रशासन के उपायुक्त चेन शिफेई ने बृहस्पतिवार को बताया कि यह निर्णय बुधवार रात लिया गया।

‘बीजिंग इंस्टीट्यूट ऑफ बायोलॉजिकल प्रोडक्ट्स’ (Beijing Institute of Biological Products) के इस टीके की दो खुराक दी जाएगी। यहा सरकार द्वारा संचालित ‘सिनोफार्म’की सहायक कम्पनी है। दवा कम्पनी ने बुधवार को कहा था कि उसका टीका जांच के अंतिम चरण के प्रारंभिक नतीजों के अनुसार, संक्रमण से बचाव में 79.3 प्रतिशत प्रभावी पाया गया है। सरकार द्वारा संचालित दवा कम्पनी ‘सिनोफार्म’ उन पांच चीनी कम्पनियों में शुमार है, जो टीका बनाने की वैश्विक दौड़ में शामिल है। कोविड-19 से विश्वभर में अभी तक 18 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। (एजेंसी)