colorado
Pic: @eviebauer727

    Loading

    बोल्डर (अमेरिका). अमेरिका (America) के कोलोराडो (Colorado) के जंगल में लगी (Jungle Fire) आग धीरे धीरे दक्षिणी शहर बोल्डर की ओर बढ़ रही है जिसके चलते अधिकारियों ने 19 हजार लोगों को उस स्थान से निकालने और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के आदेश दिए हैं।

    शहर के आपदा प्रबंधन कार्यालय के अनुसार शनिवार दोपहर तक जंगल की आग 123 एकड़ में फैल गयी। निकासी आदेश आठ हजार घरों के लिए जारी किए गए हैं। बोल्डर पुलिस ने ट्वीट किया कि टेबल मेसा के निकट संरक्षित वन भूमि में आग लगी है।

    आग के चलते ‘एल्डोराडो कैन्यन स्टेट पार्क’ को बंद कर दिया गया है और अधिकारियों ने लोगों को क्षेत्र से जाने का आदेश दिया है। आग लगने के कारणों के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं दी गयी है।