मैंने इस्तीफा नहीं दिया है: अमेरिकी अटॉर्नी ज्योफ्री बर्मन

Loading

न्यूयॉर्क. न्यूयॉर्क के सदर्न डिस्ट्रिक्ट के शक्तिशाली अमेरिकी अटॉर्नी ज्योफ्री बर्मन ने कहा है कि उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया और न ही ऐसा करने की उनकी कोई मंशा है। न्याय विभाग द्वारा उन्हें अचानक हटाए जाने के कदम के बीच उनका यह बयान आया है। बर्मन ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के कई सहयोगियों की जांच की है। अटॉर्नी जनरल वीलियम पी बार्र ने शुक्रवार को घोषणा की थी कि राष्ट्रपति ट्रंप की बर्मन को हटाने की योजना है।

बर्मन ने शुक्रवार की रात एक बयान में कहा, “मुझे अटॉर्नी जनरल की प्रेस विज्ञप्ति से पता चला कि मैं युनाइटेड स्टेट अटॉर्नी से ‘इस्तीफा दे रहा’ हूं। मैंने अपने पद से इस्तीफा नहीं दिया है और न ही ऐसा करने की मेरी कोई मंशा है…।” उन्होंने कहा कि उन्हें इस पद पर न्यूयॉर्क के सदर्न डिस्ट्रिक्ट के युनाइटेड स्टेट्स डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के न्यायाधीश ने नियुक्त किया है। उन्होंने जोर देकर कहा कि वह पद तभी छोड़ेंगे जब राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त व्यक्ति के नाम पर सीनेट से मुहर लग जाएगी।(एजेंसी)