Covid 19: नेपाल दहशत के साये में, हांगकांग समेत 9 देशों पर लगाया ट्रैवल बैन

    Loading

    काठमांडू. दक्षिण अफ्रीका (South Africa) में मिले कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) से दुनियाभर में दहशत का माहौल है। जिससे कई देशों ने ओमिक्रॉन को फैलने से रोकने के लिए नए कोरोना गाइडलाइन जारी की हैं। बताया जा रहा है कि ओमिक्रॉन काफी खतरनाक वायरस है और काफी तेजी से फैलता है। वहीं इस पर मौजूदा कोरोना वैक्सीन भी ज्यादा प्रभावी नहीं होने की बात सामने आई है। ऐसे में नेपाल ने दक्षिण अफ्रीका से आने वाले सभी यात्रियों और 9 देशों समेत हांगकांग पर प्रतिबंध लगा दिया है।

    नेपाल से आने वालों का टेस्ट भी अनिवार्य

    नेपाल से आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की अनिवार्य तरीके से एंटीजन जांच की जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने जिले के सभी झूलापुलों पर अपनी टीम तैनात कर दी है। 

    उधर, नीदरलैंड और ऑस्ट्रेलिया में रविवार को कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन के क्रमश: 13 और दो मामलों की पुष्टि हुई। वहीं इजराइल ने कड़ा कदम उठाते हुए रविवार को विदेशी नागरिकों के देश में प्रवेश पर रोक लगा दी है।

    दक्षिण अफ्रीका में वायरस के इस नए वैरिएंट का पता चलने के बाद यूरोप के कई देशों में इसके संदिग्ध या पुष्ट मामले सामने आ चुके हैं। डच जनस्वास्थ्य प्राधिकरण ने बताया कि शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका की उड़ानों से नीदरलैंड पहुंचे 13 लोगों में ओमीक्रोन से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। ये 13 लोग उन 61 लोगों में शामिल हैं जो शुक्रवार को संक्रमित पाए गए थे। इन सभी को तत्काल पास के ही होटल में पृथक-वास में रखा गया था और इनके नमूनों को अनुक्रमण (सीक्वेंसिंग) के लिए भेजा गया था।