Plane Crash

Loading

बोस्टन. अमेरिका के मैसाचुसेट्स के एक दूरदराज के वन क्षेत्र में बीते सप्ताहांत एक छोटे विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना में मारे गए तीन लोगों में उड़ान प्रशिक्षण स्कूल का मालिक और छात्र पायलट भी शामिल था। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

मैसाचुसेट्स के साउथविक की रहने वाली 53 वर्षीय फ्रेड्रिका बैलार्ड ‘फ्लाई लुगु फ्लाइट स्कूल’ की मालिक थीं जबकि इंडियन ऑर्चर्ड के रहने वाले 68 वर्षीय विलियम हैम्पटन एक उड़ान प्रशिक्षक थे। कनेक्टीकुल के वुडस्टॉक के रहने वाले 29 वर्षीय चैड डेविडसन रविवार को दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान में एक छात्र पायलट थे।

विमान में ये तीनों लोग सवार थे। दुर्घटना पर टिप्पणी के लिए फ्लाई लुगु के किसी पदाधिकारी से संपर्क नहीं हो सका। पुलिस के मुताबिक, रविवार को पूर्वाह्र 11 बजकर छह मिनट पर वेस्टफील्ड के बार्न्स हवाई अड्डे से उड़ान भरने वाला ‘बीचक्राफ्ट बैरन 55’ छोटा विमान मैसाचुसेट्स के लेडेन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। (एजेंसी)