
मास्को: तीन दिनों से ज़िन्दगी और मौत के बीच झूझ रहे 19 वर्षीय रूसी (Russian) आइस हॉकी (Ice Hockey) खिलाड़ी (Player) की मौत (Death) हो गई है। एक मैच के दौरान उनके सिर में चोट लग गई थी जिसके बाद से उनका इलाज चल रहा था। एक रिपोर्ट के अनुसार, मैच के दौरान तिमूर फैज़ुटीनोव (Timur Faizutdinov) नाम के प्लेयर के सिर पर पक से चोट लगी थी जिसके बाद वे निचे गिर पड़े और बेहोश होगए।
इसके बाद डॉक्टरों की तीन दिनों तक चली लगातार कोशिश के बावजूद तीसरे दिन उनकी मौत हो गई। तिमूर लोको यारोस्लाव के खिलाफ प्लेऑफ मुकाबले में डायनमो सेंट पीटर्सबर्ग की जूनियर टीम से खेल रहे थे और इसी दौरान उनको चोट लगी।
मैच के दौरान लगी तिमूर को चोट का फुटेज भी सामने आया है। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, तिमूर अपनी टीम के अन्य प्लेयर्स के साथ आइस हॉकी खेल रहे हैं। इसी बीच उनके सिर में पक लगती है जिसके बाद उनके हाथ से स्टिक छूट जाती है और वे पहले सिर पकड़ कर अपने घुटनों के बल ज़मीन पर बैठ जाते हैं।
19-year-old MHK Dynamo St. Petersburg defenseman, Timur Faizutdinov, took a puck to the head vs. Loko Yaroslavl and is currently fighting for his life at the hospital. He’s played 183 games for the Junior club and was named the captain at the start of the season. pic.twitter.com/oQ9vpZUUct
— Dylan Griffing (@GriffingDylan) March 12, 2021
उनकी मौत के बाद सोशल मीडिया पर उनकी मौत को लेकर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कई यूज़र्स तिमूर को अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं।