Russia Ukraine Delegation peace talk in Belarus

    Loading

    मिंस्क. रूस (Russia) और यूक्रेन (Ukraine) के बीच गुरुवार को आठवे दिन जंग (War) जारी है। रूस ने राजधानी कीव (Capital Kyiv) समेत अन्य शहरों पर हमला तेज कर दिया है। रुसी सेना के हमले में अब तक 10 शहर बर्बाद हो चुके हैं। इस बीच बेलारूस-पोलैंड बॉर्डर (Belarus-Poland) पर दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच दूसरे दौर की बातचीत बेनतीजा रही। हालांकि, दोनों पक्षों ने तीसरे दौर की वार्ता के लिए सहमति जताई है।

    लोगों को निकालने के लिए कॉरिडोर बनाने पर सहमति

    यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार मायखाइलो पोडोलीक ने कहा कि, “यूक्रेन को बातचीत में अच्छे नतीजे नहीं मिले हैं। लेकिन दोनों देश इस बात पर सहमत हुए कि यूक्रेन में फंसे लोगों को निकालने के लिए कॉरिडोर बनाया जाए।”

    लोगों को नहीं मिल रही बिजली और पानी

    पोडोलीक ने कहा कि, “सूमी ओब्लास्ट में भारी गोलाबारी के बीच नागरिकों को बुनियादी सुविधाओं के बिना छोड़ दिया गया है। अख़्तिर्का के लोगों को पानी और बिजली नहीं मिल पा रही है। सूमी शहर में के अधिकांश इलाकों में बिजली चली गई है। यूक्रेन के उत्तर-पूर्वी शहर सूमी ओब्लास्ट के गवर्नर दिमित्रो जीवित्स्की ने कहा कि इस क्षेत्र को खाली कराने की योजना बनाई जा रही है।”