The bus carrying passengers suddenly washed away video of the havoc of the floods surfaced from Kenya

    Loading

    नई दिल्ली: केन्या (Kenya) में अचानक आई बाढ़ (Floods) में तबाही का मंज़र देखा जा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया (Social Media) पर एक वीडियो (Video) सामने आया जिसनमें बाढ़ के पानी में फंसी एक बड़ी बस पानी में बह गई। एक रिपोर्ट के अनुसार, लोगों को ले जा रही एक बस बाढ़ में बह गई जिसमें 20 से अधिक लोगों के माने जाने की खबर है।

    डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह दर्दनाक घटना केन्या की राजधानी नैरोबी से लगभग 125 मील पूर्व में एंजिउ नदी के पास हुई। पीले रंग की स्कूल बस को शनिवार को एक चर्च में गाना बजानेवालों को एक शादी समारोह में ले जाने के लिए किराए पर लिया गया था। कुछ दूरी तक सफर तय करने के बाद यह बस तेजी से बहते बाढ़ के पानी में डूबी एक सड़क पर पहुंची और देखते ही देखते पूरी की पूरी बस पानी के बाव के आगे कमज़ोर पड़ गई और बस पानी में बह गई। घटना शनिवार की बताई जा रही है। 

    बताया जा रहा है कि, आसपास मौजूद लोग घटना को देख हैरान रह गए। इनमें से कुछ बस की तरफ दौड़े और करीब 10 लोगों को बचा लिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक, बस से दस यात्रियों को बचा लिया गया लेकिन 20 से अधिक लोगों की जान चली गई।