अमेरिका के नए कृषि मंत्री होंगे टॉम विल्सैक

    Loading

    वाशिंगटन. अमेरिकी सीनेट ने कृषि मंत्री (Agriculture Secretary) के पद के लिए टॉम विल्सैक (Tom Vilsack) के नाम की पुष्टि की है। पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा  (Obama Administration) के पूर्ण कार्यकाल में विल्सैक आठ साल तक कृषि मंत्री थे। सीनेट में उनके पक्ष में 92 और विरोध में सात लोगों ने वोट किया।

    मतदान के बाद विल्सैक ने कहा, ‘‘ हम एक ऐसे अमेरिकी कृषि विभाग (यूएसडीए) का प्रतिनिधित्व करेंगे जो अमेरिका के सभी लोगों के लिए काम करे।” उन्होंने कहा, ‘‘मैं भविष्य को लेकर आशान्वित हूं और मुझे विश्वास है कि अच्छे दिन आने वाले हैं।” सीनेट में कृषि मंत्री के पद के लिए अपने नाम की पुष्टि की कार्यवाही के दौरान विल्सैक ने कहा, ‘‘कृषि हमारे प्रारंभिक और सबसे बेहतरीन तरीकों में से एक है, जो जलवायु परिवर्तन के मामले में बड़ी उपलब्धि दिला सकती है।” (एजेंसी)