air india
File Photo

    Loading

    दुबई: एअर इंडिया (Air India), संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates) से गुरुवार से अपनी उड़ानों (Flights) का परिचालन बहाल करेगा। एक आधिकारिक बयान में बुधवार को यह जानकारी दी गई। कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण के मामलों में वृद्धि के मद्देनजर कुछ सप्ताह पहले यूएई (UAE) ने भारत (India) से आने वाली उड़ानें निलंबित कर दी थी।

    एअर इंडिया ने यहां एक बयान में कहा, ‘‘24 जून 2021 को पूर्वाह्न 10 बजे से एअर इंडिया की उड़ानें दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल एक से परिचालित होंगी। 24 जून या उसके बाद यात्रा करने वाले सभी यात्रियों से अनुरोध है कि वे दुबई टर्मिनल एक पर पहुंचें।”

    इस बीच जानकारी दी गई कि, दुबई से एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें टर्मिनल दो से परिचालित होंगी।