अमेरिकी नौसेना ने 'लाल सागर' में मार गिराए हूती लड़ाके
अमेरिकी नौसेना ने 'लाल सागर' में मार गिराए हूती लड़ाके

Loading

बेरूत: अमेरिकी सेना (US Army) ने कहा कि उसने लाल सागर (Red Sea) में एक मालवाहक जहाज (Cargo Ship) पर हमला होने के बाद हूती विद्रोहियों (Houthi Rebels) पर गोलीबारी की जिसमें उसके कई लड़ाके मारे गए। गाजा (Gaza) में युद्ध के बाद से समुद्री संघर्ष भी बढ़ गया है। व्हाइट हाउस (White House) के एक अधिकारी ने रविवार को कहा, ‘‘हम आत्मरक्षा में कार्रवाई करने जा रहे हैं।”

अमेरिकी मध्य कमान ने कहा कि यूएसएस ग्रेवली विध्वंसक पोत के चालक दल के सदस्यों ने पहले शनिवार देर रात को सिंगापुर के ध्वज वाले एक जहाज पर हमला करने वाली दो जहाज रोधी बैलिस्टिक मिसाइलों को मार गिराया। सिंगापुर के जहाज पर दक्षिणी लाल सागर में हमला किया गया था। अमेरिकी नौसेना ने बताया कि इसके बाद चार छोटी नौकाओं ने रविवार सुबह छोटे हथियारों से फिर उसी मालवाहक जहाज पर हमला किया और विद्रोहियों ने जहाज पर चढ़ने की कोशिश की। हूती ने संघर्ष में अपने 10 लड़ाकों के मारे जाने की पुष्टि की है। 

वाशिंगटन में व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि अमेरिका ने हूती को स्पष्ट कर दिया है कि ‘‘हम इन खतरों को गंभीरता से लेते हैं और हम आगे उचित निर्णय लेने जा रहे हैं।” ईरान समर्थित हूती ने लाल सागर में जहाजों पर हमले की जिम्मेदारी ली है। उसका कहना है कि वह इजराइल से जुड़े या इजराइली बंदरगाहों की ओर जाने वाले जहाजों को निशाना बना रहे हैं।  

(एजेंसी)