Mohan among boys, Shreya Top among girls

Loading

अमरावती. कक्षा 12 वीं के नतीजों में सायन्स फैकल्टी में शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय का मोहन मुरलीधर तीरथकर जिले में अव्वल आया है. जबकि वाणिज्य शाखा में केशरबाइ लाहोटी महाविद्यालय की छात्रा श्रेया अजय अग्रवाल ने प्रथम स्थान हासिल किया है.

आयएएस बनेगा मोहन
शिवाजी विज्ञान महाविद्यालय का छात्र मोहन तिरथकर ने 97.69 फीसदी अंक लेकर जिले से अव्वल स्थान हासिल किया है. मोहन ने भविष्य में प्रशासकीय सेवा में ही काम करने का मानस जताया. जिसके चलते उसने बीएससी कर स्पर्धा परीक्षा पर ध्यान केंद्रीत करने का प्लान किया है. मोहन के माता पिता शिक्षक है. रेग्युलर पढाई कर ही मोहन ने यह सफलता अर्जित की. इसलिए उसने भी छात्रों को नियमित पढाई करने का ही सलाह दी है.

सीए बनना चाहती है श्रेया
केशरबाई लाहोटी महाविद्यालय की छात्रा श्रेया अजय अग्रवाल को सीए बनना है. जिसके लिए उसने नियमित पढाई की. श्रेया ने बताया कि परिवार के सदस्यों के साथ शाला के शिक्षकों ने भी पूर्ण लक्ष्य केंद्रीत किया. श्रेया के पिता बिजनेस मैन है जबकि मां गृहिणी है. श्रेया ने ट्युशन क्लासेस और नियमित शाला में पढाई पर ध्यान दिया.