गिरोह का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार, 1.80 लाख का माल जब्त

  • 6 दुपहिया, 11 मोबाईल बरामद

Loading

वर्धा. सेलू से वर्धा के बिच दो लूटपाट की वारदात सामने आयी थी़. इस प्रकरण में अपराध शाखा पुलिस ने शातीर गिरोह का पर्दाफाश किया है़ तीन बदमाशो को गिरफ्तार कर उनसे 6 दुपहियां, 11 मोबाईल व अन्य सामग्री ऐसा कुल 1 लाख 80 हजार का माल जब्त किया गया़ घटना के बाद मात्र 48 घंटे में पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया़

ज्ञात हो कि, तीन दिन पूर्व सेलू से वर्धा के बिच पत्नी का फोन आने पर रुके मालवाह चालक से लूटपाट तथा ट्रक में सो रहे चालक की नगद व मोबाईल चोरी कर तीन लूटेरे फरार हुए थे़ इस घटना को गंभीरता से लेते हुए अपराध शाखा पुलिस ने आरोपियों की खोजबीन शुरु की़ कुछ संदिग्ध वर्धा बस स्थानक के पिछले हिस्से में स्थित इदगाहा मैदान में झुग्गी बनाकर रहते है, ऐसी खुपिया जानकारी पुलिस को मिली़ इसके आधार पर पुलिस ने दबीश कर तीन युवकों को हिरासत में लिया़ पुछताछ में तीनो ने लूटपाट की घटना कबूली़ आरोपियों में हैद्राबाद के पीएलनगर निवासी शाहरूख उर्फ साहिल उर्फ शेख रफी (19) उसके दो साथी सेलू तहसील के रेहकी निवासी संजिव उर्फ पाटील रामू शिंदे (20) व दहेगांव (रे़) निवासी नेमेरी राजू पवार उर्फ रेड्डी (20) का समावेश है़.<

तीनों गत कुछ दिनों से यहां निवासीत थे़ झुग्गी से कुछ ही दूरी पर कुछ दुपहिया रखी हुई थी़ यह सभी चोरी की होने की बात सामने आयी़ पुलिस ने तीनों से 11 मोबाईल, 2 सिझर कैची, 1 चाकू, 1500 की नगद व 6 दुपहिया ऐसा कुल 1 लाख 80 हजार 650 रुपयो का माल जब्त कर लिया़ तीनों ने वर्धा, सावंगी, सेलु तथा बुट्टीबोरी थाना क्षेत्र में करीब 10 चोरियों को अंजाम दिया है़ इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक बसवराज तेली,अपर पुलिस अधीक्षक निलेश मोरे के मार्गदर्शन में अपराध शाखा प्रमुख निलेश ब्राम्हणे के निर्देशानुसार सहा. पुलिस निरीक्षक महेंद्र इंगले, पुलिस उपनिरीक्षक अशीष मोरखडे के नेतृत्व में पुलिस कर्मी सलाम कुरेशी, निरंजन वरभे, नरेंद्र डाहाके, संतोष दरगुडे, गजानन लामसे व साइबर सेल कर्मियों ने अंजाम दिया़