ayodhya ram mandir

Loading

अकोला. अयोध्या में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों भगवान श्रीराम के मंदिर का भूमिपूजन 5 अगस्त की दोपहर को होने जा रहा है. इस अवसर को लेकर शहर में भी गजब का उत्साह देखा जा रहा है. अकोला शहर पूरी तरह से राममय हो गया है. शहर में श्री रामनवमी शोभायात्रा समिति व श्री जानकीवल्लभो मातृशक्ति जागरण सत्संग मंडल के सर्वसेवाधिकारी विधायक गोवर्धन शर्मा, समिति के अध्यक्ष विलास अनासाने तथा कोषाध्यक्ष अशोक गुप्ता ने शहर भर में उत्सव मनाने का आह्वान किया है. उन्होंने कहा है कि, अपने घरों, प्रतिष्ठानों, आसपास के मंदिरों के आंगन में रंगोली डालें, दीये लगाएं तथा भजन कीर्तन करते हुए खुशियां मनाएं. 

मंदिरों में की गई सुंदर रोशनाई
इस उपलक्ष्य में पूरे शहर के सभी मंदिरों में जोरदार प्रकाश व्यवस्था की गई है. स्थानीय खंडेलवाल भवन में प्रसिद्ध कलाकार प्रवीण पवार ने 50 फीट की रंगोली से राममंदिर की प्रतिकृति बनाई है. खंडेलवाल भवन में भी जोरदार सजावट की गई है. श्री रामनवमी शोभायात्रा समिति की ओर से खंडेलवाल भवन में प्रसाद वितरित करने के लिए लड्डू निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू है.

विधायक गोवर्धन शर्मा के नेतृत्व में समिति के अध्यक्ष विलास अनासाने, अशोक गुप्ता, डा.संजय सोनवणे, कैलाश मामा अग्रवाल, हरीश आलिमचंदानी, अनिल कोठारी, रमेश कोठारी, अजय शर्मा, नितिन जोशी, बबलू झंवर, गिरीराज तिवारी, अनिल मानधने, बालकृष्ण बिडवई, कल्पना अडसूल, मीरा तायड़े, संतोष शर्मा, गोपाल शर्मा, टोलू जयस्वाल, राजेंद्र गिरी, अरुण कोठारी, सागर शेगोकार आदि प्रयत्नशील हैं.

 खंडेलवाल भवन में लगाएंगे 10,000 दीये
खंडेलवाल भवन में सुंदरकांड के पाठ के साथ-साथ 5 अगस्त को 10 हजार दीये लगाकर रोशनी की जाएगी. इसी तरह विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे और प्रसाद के रूप में लड्डुओं का वितरण किया जाएगा. इसी तरह पूरे शहर के मंदिरों के साथ-साथ सभी प्रमुख चौराहों पर भगवा पताका लगाई गई  हैं. इस तरह पूरा अकोला शहर इस समय राममय हो गया है. शहर भर में धार्मिक कार्यक्रमों के आयोजन किए गए हैं.