उद्योगों को 20 प्रतिशत ऑक्सीजन की करें आपूर्ति

Loading

निमा ने की उद्योगमंत्री सुभाष देसाई से मांग

सातपुर. कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की कमी महसूस होने से उन्हें 100 प्रतिशत ऑक्सीजन की आपूर्ति करने का निर्णय सरकार ने लिया है. इस पार्श्वभूमि पर उद्योगों को कम से कम 20 प्रतिशत ऑक्सीजन आपूर्ति करने की मांग निमा ने उद्योगमंत्री सुभाष देसाई से की. एक माह से कोरोना मरीजों की संख्या में दिन-ब-दिन बढ़ोतरी हुई है.

इन मरीजों को ऑक्सीजन मिले, इसलिए जिलाधिकारी ने उद्योगों की 100 प्रतिशत ऑक्सीजन आपूर्ति बंद कर दी है. इससे जिले के पोलाद उद्योग सहित अभियांत्रिकी व वेल्डिंग शॉप के सभी उत्पादन बंद हो गए हैं. इसलिए हजारों कामगार बेरोजगार हो गए हैं. पोलाद उद्योग का उत्पादन बंद होने से भट्ठियों का नुकसान हो रहा है. इसलिए 20 प्रतिशत ऑक्सीजन आपूर्ति करने की मांग निमा ने उद्योगमंत्री देसाई से की. इस समय निमा के शशिकांत जाधव, तुषार चव्हाण, कैलास अहिरे आदि उपस्थित थे.