Out of 61 reports sent to Pune, 24 patients were negative

Loading

पिंपरी. बीते 4 दिन से पिंपरी-चिंचवड़ शहर में महामारी कोरोना के संक्रमितों का ग्राफ लगातार नीचे आ रहा है. महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच संक्रमितों के गिरते ग्राफ से राहत महसूस की जा रही है. शहर में 24 घंटे के भीतर 835 नए मरीज मिले हैं. इसके पहले जहां 1000 से 1200 नए मरीज रोजाना मिल रहे थे, उनका आंकड़ा अब 600 से 800 के बीच सिमटता जा रहा है. गत 4 दिन से नए मरीजों का आंकड़ा क्रमवार 843, 749, 655, 814 रहा है.

लगातार गिर रहा संक्रमितों का ग्राफ

शहर में एक ओर संक्रमितों का ग्राफ गिर रहा है वहीं दूसरी ओर महामारी को मात देकर अस्पताल से घर लौटनेवालों का ग्राफ लगातार ऊपर जा रहा है. गत 4 दिन से कोरोना मुक्त हुए मरीजों की संख्या क्रमवार 862, 1152, 1122, 905 रही. बुधवार को और 557 मरीज महामारी को हराने में सफल रहे हैं. पिंपरी-चिंचवड़ शहर में 835 नए मरीज मिलने के बाद संक्रमितों का आंकड़ा 72 हजार 476 तक पहुंच गया है. हालांकि इसमें से अब तक 59 हजार 396 संक्रमितों ने महामारी को मात देने में सफलता पायी है. इसके साथ ही पुणे और दूसरे शहर, जिला और तालुकों से यहां इलाज के लिए आये 4156 मरीज भी इलाज के बाद अस्पताल से घर लौट चुके हैं.

अब तक 62,552 ने दी मात

पिंपरी-चिंचवड़ में अब तक कुल 62 हजार 552 संक्रमितों ने महामारी को मात दी है. आज दिनभर में 16 मरीजों की मौतें दर्ज हुई हैं जिसमें एक मरीज आलंदी से हैं जो पिंपरी-चिंचवड़ शहर में इलाज के लिए आया था. अब तक कुल 398 गैर पिंपरी चिंचवड़ वासी मरीजों की शहर में इलाज के दौरान मौत हुई है. शहर में इस महामारी से मरनेवालों की संख्या 1190 हो गई है. फिलहाल पिंपरी-चिंचवड़ शहर के अस्पतालों में कुल 5197 मरीजों का इलाज जारी है. आज दूसरे शहर, जिला और तालुका से यहां इलाज के लिए आये 37 मरीजों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव मिली है. उनके समेत कुल 1173 गैर पिंपरी चिंचवड़वासी संक्रमितों का शहर के अस्पतालों में इलाज चल रहा है. वहीं पुणे और अन्यत्र पिंपरी चिंचवड़ के 516 मरीजों का इलाज जारी है.