मैली होती वर्धा नदी को न.प. ने किया साफ

  • प्रतिमाओं के विसर्जन से फैला था कचरा

Loading

राजुरा. आज बुधवार 28 अक्टूबर को सुबह 8 बजे वर्धा नदी में नगरपरिषद राजुरा की ओर से स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत वर्धा नदी में नवरात्रि उत्सव उपरांत विसर्जित की गई मूर्तियों, सामाग्री, निर्माल्य आदि नदी तट पर फैल जाने पर नदी तट पर कचरा और गंदगी निर्माण हो गई थी। जिसे नगर परिषद के कर्मचारियों ने हटाकर नदी की सफाई की है।

निर्माण हुआ कचरा मेरी वसुंधरा जलस्त्रोत स्वच्छता मुहिम अंतर्गत आज मुख्याधिकारी विजयकुमार सरनाईक की उपस्थिति एवं मार्गदर्शन में स्वच्छता मुहिम चलाकर वर्धा नदी  एवं परिसर को स्वच्छ किया गया। इस अभियान में विभाग प्रमुख विजय जांभुलकर, रवींद्र जामुनकर, संकेत नंदवंशी, अक्षय सुर्यवंशी, आदित्य खापने, सोनवणे, सुरेश पुणेकर, राजु लांडगे, स्वास्थ्य विभाग के सफाई कर्मी आदि शामिल थे।