मर्सिडीज ने पेश की भारत में बनी एएमजी श्रृंखला की पहली कार

Loading

नयी दिल्ली: लग्जरी कार (Luxury Car) बनाने वाली कंपनी मर्सिडीज-बेंज (Mercedes Benz) ने अपनी एएमजी (AMG) श्रृंखला की कारों का घरेलू विनिर्माण (Domestic Manufacturing) शुरू कर दिया है। कंपनी ने मंगलवार को देश में बनी पहली ‘एएमजी जीएलसी 43 4मैटिक कूपे पेश की। 

कंपनी ने अपने पुणे संयंत्र से मंगलवार को पहली ‘एएमजी जीएलसी 43 4मैटिक कूपे’ (AMG GLC 43 Coupe) बाहर निकाली। इसकी शोरूम कीमत 76.7 लाख रुपये है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि, वह अपने पुणे संयंत्र में 11 मॉडल का विनिर्माण कर रही है। इसकी क्षमता 20,000 इकाई सालाना है जो देश में लक्जरी कार बनाने वाले किसी भी कंपनी के संयंत्र में सबसे अधिक है। 

मर्सिडीज-बेंज इंडिया के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी मार्टिन श्वेंक ने कहा कि देश के सबसे बड़े लग्जरी कार संयंत्र से अपनी पहली स्थानीय स्तर पर विनिर्मित एएमजी श्रृंखला कार पेश करना हमारे लिए एक अभूतपूर्व उपलब्धि है। (एजेंसी)