argentina-world-cup-qualifying-match-to-go-ahead-in-peru-amid-political-tension

पेरू के राष्ट्रपति मैनुअल मेरिनो ने पद से इस्तीफा दे दिया है जिसके बाद से देश में उथल पुथल मची हुई है।

Loading

साओ पाउलो. पेरू (Peru) में राजनीतिक संकट के बावजूद अर्जेंटीना (Argentina) का आखिरी विश्व कप क्वालीफाइंग मैच मंगलवार को लीमा में ही खेला जायेगा। पेरू के राष्ट्रपति मैनुअल मेरिनो ने पद से इस्तीफा दे दिया है जिसके बाद से देश में उथल पुथल मची हुई है।

इसकी वजह से अर्जेंटीना (Argentina)को अपना अभ्यास सत्र भी रद्द करना पड़ा। देश के फुटबॉल प्रशासन ने हालांकि दक्षिण अमेरिकी फुटबॉल महासंघ और फीफा को सोमवार को आश्वासन दिया कि मैच निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा ।

दक्षिण अमेरिकी ग्रुप की सभी टीमें इस दौर के क्वालीफायर मुकाबले में खेलेंगी । ब्राजील का सामना उरूग्वे से, इक्वाडोर का कोलंबिया से , वेनेजुएला का चिली से और पराग्वे का बोलिविया से होगा । शीर्ष चार टीमें कतर में होने वाले 2022 विश्व कप के लिये स्वत: क्वालीफाई करेंगी । (एजेंसी)