ashok chavan
अशोक चव्हाण (फाइल फोटो)

  • कैबिनेट मंत्री चव्हाण का हमला

Loading

मुंबई. मराठा आरक्षण  (Maratha reservation) पर बीजेपी (BJP) के हमले का कैबिनेट मंत्री व मराठा आरक्षण उप समिति के अध्यक्ष  अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) ने जोरदार जवाब दिया है।  उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता सर्वोच्च न्यायालय में लंबित मुद्दों पर गैर-जिम्मेदाराना बयान दे रहे हैं।  चव्हाण ने कहा कि मराठा आरक्षण (Maratha reservation) पर विपक्ष लोगों को गुमराह कर रहा है। 

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में मराठा आरक्षण मामले का प्रतिनिधित्व करने वाले वकील फडणवीस सरकार के दौरान नियुक्त किए गए थे।  ऐसे में क्या पूर्व मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस (Former Chief Minister Devendra Fadnavis) ने असक्षम वकीलों को नियुक्त किया था। चव्हाण ने कहा कि हम इस तरह के राजनीतिक विवाद में नहीं पड़ना चाहते हैं। हमारा मानना है कि सभी वकील मजबूती से सुप्रीम कोर्ट में मराठा आरक्षण के प्रश्न को रख रखे हैं और हमें इसमें जरुर सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी को इस मुद्दे पर राजनीति करने की जगह सरकार का साथ देना चाहिए था।