कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते सरकार ने अंतरराज्यीय बस सेवा पर लगाया प्रतिबंध 23 मई तक बढ़ाया

    Loading

    भोपाल (एजेंसी): मध्य प्रदेश सरकार (Madhya Pradesh) ने कोरोना वायरस (Corona Virus) के संक्रमण पर प्रभावी रोकथाम के लिए लोकहित में मध्य प्रदेश में चार राज्यों उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान से आने तथा जाने वाले बस परिवहन संचालन को 23 मई तक स्थगित कर दिया है। पहले इन बसों का संचालन 15 मई तक स्थगित किया गया था।  मध्यप्रदेश परिवहन विभाग ने शनिवार को इस आशय के आदेश जारी किए।

    मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘सचिव, राज्य परिवहन प्राधिकार एवं अपर परिवहन आयुक्त (प्रवर्तन) मध्य प्रदेश ने उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ एवं राजस्थान राज्यों से 23 मई 2021 तक मध्य प्रदेश की समस्त यात्री बस वाहनों का इन चार राज्यों की सीमा में प्रवेश तथा इन चार राज्यों की समस्त यात्री बस वाहनों का मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश स्थगित करने का शनिवार को आदेश जारी किये हैं।”उन्होंने बताया कि पहले बस सेवा 15 मई तक स्थगित की गई थी, जिसे बढाकर 23 मई किया गया है।