Randeep Singh Surjewala
File Photo

    Loading

    चंडीगढ़: कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने हरियाणा सरकार की नई ट्यूबवेल कनेक्शन नीति की मंगलवार को निंदा की और आरोप लगाया कि इसका लक्ष्य राज्य के किसानों को नए कनेक्शन नहीं देना है। सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि एक मई को घोषित नीति के तहत ‘नहर कमान क्षेत्र’ में पड़ने वाली जमीन के किसानों को नए ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने पर ‘‘प्रतिबंध” लगाया गया है, जिससे उत्तरी और दक्षिणी हरियाणा के किसानों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा। 

    उन्होंने 30 बीएचपी से अधिक क्षमता के ट्यूबवेल कनेक्शन जारी करने पर ‘‘पूर्ण प्रतिबंध” लगाए जाने की भी निंदा की और कहा कि इससे दक्षिणी हरियाणा के किसानों को नुकसान होगा, जहां जलस्तर पहले की बहुत गहरा है। 

    सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व वाली सरकार ने ‘‘किसान विरोधी नीतियां” पहली बार लागू नहीं की है। उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार को नई नीति वापस लेनी चाहिए। (एजेंसी)