पाइप लाइन में फिर से लीकेज, त्रिमूर्तिनगर परिसर में जलभराव

    Loading

    वर्धा. शहर से सटे त्रिमूर्तिनगर में सोमवार की देर रात्रि जलापूर्ति करने वाली पाइप लाइन फिर एक बार लीकेज हो गई. इससे रातभर पानी की बर्बादी होने से परिसर जलमग्न हो गया था़ इस संबंध में परिसर के नागरिकों ने मजीप्रा को सूचना दी है.

    बता दें कि चार दिनों पहले मजीप्रा की मुख्य पाइपलाइन से जुड़ने वाली छोटी पाइपलाइन त्रिमूर्तिनगर में लीक हुई थी़ बड़ी मात्रा में पेयजल बर्बाद हुआ था़ इसकी सूचना मजीप्रा को मिलते ही उन्होंने क्षेत्र में वाटर सप्लाई बंद कर दी. इसकी मरम्मत करके जलापूर्ति सेवा सुचारु कर दी थी़ परंतु सोमवार की रात्रि फिर एक बार यही पाइप लाइन दूसरी जगह पर लीक हुई.

    बड़े पैमाने पर पेयजल की बर्बादी

    इतने बड़े पैमाने पर पेयजल बर्बाद हुआ कि लोगों के घरों में पानी जम गया था़  परिसर को तालाब का स्वरुप आ गया़  क्षेत्र के नागरिकों ने तुरंत इसके बारे में मजीप्रा को जानकारी दी़  क्षेत्र की पाइप लाइन काफी जीर्ण हो चुकी है़  आये दिन प्रेशर के कारण पाइप लाइन में लीकेज आ रहे है़ं  इससे जनता को काफी समस्या उठानी पड़ रही है़  मजीप्रा से इस पर स्थायी रूप से उपाय योजना करने की मांग नागरिकों ने की है.