CSK vs KKR IPL 2021 Final Live Score Updates | चेन्नई सुपर किंग्स बनी IPL 2021 की चैंपियन, चौथी बार जीता खिताब | Navabharat (नवभारत)
ट्रेंडिंग टॉपिक्स
ब्रेकिंग न्यूज़
लाईव ब्लॉग
अंतिम अपडेटOctober, 15 2021

चेन्नई सुपर किंग्स बनी IPL 2021 की चैंपियन, चौथी बार जीता खिताब

ऑटो अपडेट
द्वारा- Shubham Sondawale
कंटेन्ट राइटर
23:29 PMOct 15, 2021

चेन्नई सुपर किंग्स बनी IPL 2021 की चैंपियन, चौथी बार जीता खिताब

चेन्नई सुपर किंग्स बनी IPL 2021 की चैंपियन, चौथी बार जीता खिताब। 20वें ओवर में आए सिर्फ 3 रन।

23:28 PMOct 15, 2021

19वें ओवर में आए 17 रन

19वां ओवर लेकर आए शार्दुल ठाकुर ने दिए 17 रन। इस ओवर में जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल है। 

23:19 PMOct 15, 2021

18वें ओवर में आए 18 रन

18वां ओवर लेकर आए ड्वेन ब्रावो काफी महंगे साबित हुए। उनके ओवर में शिवम मावि ने दो छक्के और एक चौका जड़ा। इस ओवर में कुल 18 रन आए। 

23:15 PMOct 15, 2021

कप्तान मॉर्गन को किया आउट

17वां ओवर लेकर आए जोश ने कप्तान मॉर्गन को किया आउट और दिए 2 रन।

23:12 PMOct 15, 2021

राहुल त्रिपाठी आउट

16वां ओवर लेकर आए शार्दुल ठाकुर ने दिए 5 रन और राहुल त्रिपाठी (2) को चलता किया। 

23:06 PMOct 15, 2021

जडेजा ने झटके दो विकेट

15वां ओवर लेकर आए रविंद्र जडेजा ने दो विकेट झटके और सिर्फ 3 रन दिए। उन्होंने दिनेश कार्तिक और शाकिब अल हसन को पवेलियन भेज दिया।

22:59 PMOct 15, 2021

शुभमन गिल अर्धशतक बनाकर आउट

14वां ओवर लेकर आए दीपक चाहर ने शुभमन गिल (51) को चलता किया। उन्होंने अपने ओवर में 9 रन दिए। साथ ही इस ओवर में दिनेश कार्तिक ने आते ही एक छक्का जड़ दिया। 

22:56 PMOct 15, 2021

13वें ओवर में आए 9 रन

13वां ओवर लेकर आए जडेजा ने दिए 9 रन। इसमें एक चौका शामिल है जो शुभमन गिल ने जड़ा।  

22:54 PMOct 15, 2021

सुनील नारायण आउट

12वां ओवर लेकर आए जोश हेज़लवुड ने दिए 6 रन। इस ओवर में जोश ने सुनील नारायण का विकेट लिया।

22:46 PMOct 15, 2021

शार्दुल ठाकुर ने लिए दो बड़े विकेट

11वां ओवर लेकर आए शार्दूल ठाकुर ने दिए मात्र 5 रन। साथ ही व्यंकटेश अय्यर और नितीश राणा को पवेलियन भेजा।

Load More

Loading

नई दिल्ली. आईपीएल 2021 का फाइनल मैच आज होना है। यह मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच होगा। दोनों टीमों के बीच मैच आज भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से शरू होगा। केकेआर और चेन्नई (IPL 2021 Final, CSK VS KKR Live Streaming) के कप्तान टॉस के लिए आधे घंटे पहले मैदान पर आएंगे। यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाला है।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं –

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

इयोन मॉर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक, गुरकीरत सिंह मान, करुण नायर, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, शुभमन गिल, संदीप वॉरियर , शिवम दुबे, टिम साउदी, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती, हरभजन सिंह, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, पवन नेगी, एम प्रसिद्ध कृष्णा, आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर, शेल्डन जैक्सन, टिम सीफर्ट, बेन कटिंग, शाकिब अल हसन, सुनील नरने। 

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) 

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबति रायडू, केएम आसिफ, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसिस, रवींद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़, इमरान ताहिर, एन जगदीशन, कर्ण शर्मा, लुंगी एनगिडी, मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर, चेतेश्वर पुजारा, हरिशंकर रेड्डी, भगत वर्मा, सी हरि निशांत, डोमिनिक ड्रेक्स, आर साई किशोर, मोईन अली, के गौतम। 

OK

We use cookies on our website to provide you with the best possible user experience. By continuing to use our website or services, you agree to their use.   More Information.