File Photo
File Photo

    Loading

    नागपुर. गुप्त सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच ने नंदनवन झोपड़पट्टी की गली नंबर 1 में एक घर में चले रहे जुआ अड्डे पर छापेमारी कर 8 लोगों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया. उनके पास से पुलिस ने 21,000 रुपये नकद समेत 1,86,100 रुपये का माल जब्त किया.

    गिरफ्तार जुआरियों के नाम राजेन्द्रनगर निवासी उमेश सुनीलराव डोंगरवार (29), कवेलू क्वार्टर निवासी प्रशांत लक्ष्मणराव चौधरी (35), गणेशनगर निवासी कुणाल अरुण ढेपे (36), जगनाड़े चौक निवासी दुर्गेश परमानंद वाघमारे (27), नंदनवन झोपड़पट्टी निवासी सुनेश अन्नालाल शेट्टी (44), राजेश मानिकराव काटे (43), गुलशन परमानंद वाघमारे (32) और राजेश केशवराव निनावे (41) बताए गए.

    जानकारी के अनुसार, क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली कि नंदनवन झोपड़पट्टी में गुलशन परमानंद वाघमारे अपने घर में जुआ अड्डा चला रहा है. सूचना पुख्ता होते ही क्राइम ब्रांच की पूरी टीम ने शाम होते ही झोपड़पट्टी में फिल्डिंग लगा दी. मौका मिलते ही मौके पर नकद रुपये, ताश के पत्तों समेत हुआ खेलने का अन्य सामान और 8 जुआरी मिले. तुरंत ही सभी को गिरफ्तार कर सारा माल जब्त कर लिया गया.