पुलिस ने पकड़ा 7 लाख का गांजा, मौके से आरोपी फरार

    Loading

    शिरपुर: ग्रामीण पुलिस (Rural Police) थाना प्रभारी सुरेश शिरसाठ के नेतृत्व में पुलिस (Police) ने गांजा (Ganja) की खेती का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने छापामारी करके 7 लाख 20,000 का 360 किलो मादक पदार्थ जब्त किया है। वही संदिग्ध आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गया है।

    पुलिस के अनुसार थाना प्रभारी अधिकारी शिरसाठ को गुप्त सूचना मिली कि क्षेत्र के लाकडया हनुमान ग्राम में वन जमीन पर गैर कानूनी नशे के कारोबार करने के इरादे से गांजे की पैदावार की जा रही है। पुलिस ने आरटीओ के निरीक्षक सावन पाटील और दंगा नियंत्रण दल की मदद से खेत में छापामारी करते हुए गांजे के पौधे को जब्त किया है, जिनका वजन 360 किलो हैं।

    कार्रवाई में शामिल पुलिस अधिकारी

    इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक प्रवीणकुमार पाटील, अपर पुलिस अधिक्षक प्रशांत बच्छाव, उप विभागीय पुलिस अधिकारी ईश्वर कातकाडे के मार्गदर्शन में परिवहन निरीक्षक सावन पाटील, सीमा नाका हाडाखेड़, पीएसआई खैरनार, असई नियाज, गवली, ठाकुर गंगाराम सोनवणे, मंगेश मोरे, सईद शेख, आरीफ पठान, मुकेश पावरा, प्रकाश भिल, मोरे, चालक मनोज पाटील और आरसीबी दल के  10 कर्मी शामिल थे।