‘बहुत हुई महंगाई की मार’ का नारा देने वाली बीजेपी के काल में सब महंगा

    Loading

    • विधायक धानोरकर के नेतृत्व में केंद्र सरकार के खिलाफ जनजागृति अभियान

    वरोरा. ‘बहुत हुई महंगाई की मार’ का देकर सत्ता में आसीन भारतीय जनता पार्टी के काल में महंगाई आसमान छू रही है. ईंधन ही नहीं हर जीवनावश्यक वस्तुओं के दामों में आग लगी है इसकी वजह से सामान्य देशवासियों का जीना दुश्वार हो रहा है. इस महंगाई के खिलाफ कांग्रेस पार्टी ने जनजागरण अभियान शुरु किया है. आप भी उसमें शामिल हो ऐसी अपील विधायक प्रतिभा धानोरकर ने ग्रामीणों से की है.

    विधायक धानोरकर बढती महंगाई के विरोध में तहसील के खेमजई में जनजागरण अभियान अंतर्गत निकाली गई फेरी के अवसर पर बोल रही थी. पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के बढते दामों से परेशान लोग अपने हाथों में फलक लेकर मोदी सरकार के खिलाफ घोषणाबाजी कर रहे थे. इस अवसर पर तहसील अध्यक्ष मिलिंद भोयर, कांग्रेस के शहर अध्यक्ष विलास टिपले, कृषि उपज बाजार समिति के सभापति राजेंद्र चिकटे, उपसभापति देवानंद मोरे, पंस सभापति रविंद्र धोपटे, उपसभापति संजीवनी भोयर,

     महिला तालुका अध्यक्ष रत्नमाला अहिरकर, दीपाली माटे, मीना राहाटे, युवक कांग्रेस अध्यक्ष शुभम चिमुरकर, छोटू शेख, मनोहर स्वामी, वरोरा तालुका महासचिव दिवाकर निखाडे, सन्नी गुप्ता, संगीता आगलावे, प्रफुल असुटकर, राहुल नन्नावरे, राहुल देवडे, यशोदा खामणकर, राजू बन्सोड, धम्मकन्या भालेराव, निखिल मांडवकर, हरीश जाधव,  खेमजाई सरपंच मनीष चौधरी, उपसरपंच मोरे तथा वरेारा तहसील कांग्रेस कमेटी, शहर कांग्रेस कमेटी, महिला कांग्रेस कमेटी, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई और विद्यार्थी सेल के पदाधिकारी शामिल थे. 

    विधायक धानोरकर ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार ने कृत्रिम महंगाई बढाकर देश की अर्थव्यवस्था को पूरी तरह से चौपट कर आम नागरिकों का जीना मुहाल कर दिया है. महंगाई, बेरोजगारी, किसान और कामगारो पर लगातार अन्याय, संविधान बचाओ जैसे मुद्दों को लेकर आगे भी यह अभियान शुरु रहेगा. उसी प्रकार अधिक से अधिक लोगों तक केंद्र की मोदी सरकार द्वारा की गई मूल्य वृध्दि और अर्थव्यवस्था की विस्तृत जानकारी आम जनता तक पहुंचाने की बात की है. अन्य अतिथियों ने केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ भाषण दिए.