Liquor Ban in Delhi,
Representational Pic

    Loading

    नागपुर. जोन 2 पुलिस द्वारा डीसीपी विनीता साहू के मार्गदर्शन में अंबाझरी, सीताबर्डी और सदर थानांतर्गत बिना ड्रंक एंड कैरी परमिट वाले लोगों शराब बेचने वाले वाइन शॉप संचालकों पर मामले दर्ज किये गये. इस दौरान बिना परमिट के 1,170 रुपये की खरीदी शराब भी जब्त की गई. अंबाझरी थानातंर्गत रविनगर स्थित गोंडवाना वाइन शॉप के सामने 2 लोगों को 330 रुपये की अलग-अलग तरह की शराब के साथ पकड़ा. उनके पास ड्रंक एंड कैरी परमिट मांगने पर वे संतोषजनक जवाब नहीं दे सके. ऐसे में बिना परिमट वाले व्यक्ति को शराब उपलब्ध कराने के आरोप में वाइन शॉप के मालिक जूनी मंगलवारी निवासी अमित गणपति गाडीकर (38) पर मामला दर्ज किया गया.

    इसी प्रकार सीताबर्डी थानातंर्गत काफी हाउस चौक, धरमपेठ स्थित अंकुर वाइन शॉप के सामने बिना परमिट वाले 4 लोगों को पकड़ा गया. उनके पास से 375 रुपये की शराब जब्त की गई. यहां पुलिस ने मिसाल लेआउट निवासी आसुदाराम तन्नमुल मनवानी (60) और काचीपूरा, रामदासपेठ निवासी राम सत्यनारायण शर्मा (62) पर मामला दर्ज किया गया.

    वहीं, सदर थानातंर्गत रेसीडेंसी रोड स्थित मेहता वाइन शॉप के सामने 4 लोगों को 465 रुपये की शराब के साथ पकड़ा गया. उनके पास भी ड्रंक एंड कैरी का परमिट नहीं था. ऐसे में उन्हें उक्त शॉप से वाइन उपलब्ध कराने वाले नंदनवन निवासी रमेश रामचंद वाहने (51) और छावनी निवासी परशी असती मेहता (60) पर मामला दर्ज किया गया. यह कार्रवाई डीपीसी विनीता साहू के मार्गदर्शन में एपीआई कुणाल धुरट, एपीआई साईप्रसाद केन्द्रे, एपीआई संदीप माचनवाड, सुधीर कोडापे, भूषणख पंकज, प्रमोद, गीते, महेश, जयंता, शफी खतीब, सुमेरसिंह, अंकुश, रोमित ने पूरी की.